rahul1985
Frequent Flyer
ये जो है जिंदगी’, ‘घर-जमाई’, ‘ऑल द बेस्ट’ और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे कॉमेडी सीरियल्स में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को गुदगुदाने वाले सतीश शाह एक बार फिर छोटे परदे पर वापसी कर रहे हैं। खास बात यह है कि यह नया टीवी शो भी ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ मेकर्स जे.डी.मजीठिया और आतिश कपाड़िया के हैट्स ऑफ प्रोडक्शन तले ही बनेगा। शो की कास्ट भी ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से ही जुड़ी है। अपने किरदार के बारे में सतीश बताते हैं, ′साराभाई के निर्माताओं और कास्ट के साथ काम करने में बहुत मजा आया है। अब एक बार फिर सब साथ आ रहे हैं। जब यह शो मुझे ऑफर किया गया तो मैं नहीं कर पाया।′ फिलहाल इस शो की रिलीज डेट तय नहीं है, न ही यह तय हुआ कि यह शो वीकली होगा या डेली। इतना जरूर तय है कि सतीश की टीवी पर एक बार फिर वापसी दर्शकों के लिए जरूर फायदेमंद होगी, क्योंकि उन्हें हंसी की डोज जो मिलेगी।
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php
Article view
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php
Article view
